सेना दिवस परेड और एयरफोर्स शो के चलते जयपुर में 2 से 15 जनवरी तक सख्त पाबंदी, पुलिस का कड़ा आदेश
राजस्थान (ए)। जयपुर, जिसे पतंगों का शहर कहा जाता है, वहां इस बार नए साल का जश्न फीका पड़ता नजर आ रहा है। हर साल नए साल से लेकर मकर संक्रांति तक जयपुर की छतों पर रंग-बिरंगी पतंगें आसमान को सजा देती हैं। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी इस पर्व में पूरे उत्साह से शामिल होते हैं। लेकिन इस बार जयपुर में पतंग उड़ाने वालों को बड़ा झटका लगा है। प्रशासन ने पतंगबाजी पर सख्त पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है। यह फैसला सेना दिवस परेड और वायुसेना के एयर शो को देखते हुए लिया गया है। जयपुर पुलिस का कहना है कि सुरक्षा और तैयारियों में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। इसी वजह से कई दिनों तक पतंग उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह खबर सामने आते ही शहर में मायूसी छा गई है। खासकर पतंग कारोबारियों और शौकीनों में नाराजगी देखी जा रही है।
सेना दिवस बना वजह, जयपुर में ऐतिहासिक परेड की तैयारी
दरअसल, इस साल सेना दिवस समारोह का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है। इस मौके पर शहर में भव्य सैन्य परेड निकाली जाएगी। परेड में भारतीय सेना की ताकत और अनुशासन का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान आसमान में करतब दिखाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। सेना दिवस की रिहर्सल 2 जनवरी से शुरू हो जाएगी। रिहर्सल के दौरान किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस और प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों का मानना है कि पतंगबाजी से विमान उड़ानों में खतरा पैदा हो सकता है। इसी कारण यह सख्त फैसला लिया गया है। जयपुर को देश-दुनिया के सामने सुरक्षित और व्यवस्थित रूप में पेश करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
5 किलोमीटर के दायरे में नो-काइट ज़ोन, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि कार्यक्रम स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में पतंगबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह पाबंदी 2 जनवरी से 14 जनवरी तक रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगी। 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन पूरे शहर में पूरे दिन पतंग उड़ाने पर रोक रहेगी। आमतौर पर यही समय पतंगबाजी का सबसे पीक टाइम होता है। ठंड के मौसम में लोग इसी दौरान छतों पर जुटते हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जुर्माना और कानूनी कार्रवाई दोनों की संभावना है। ड्रोन और पुलिस गश्त के जरिए निगरानी की जाएगी। प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। जयपुर पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है।
कारोबारियों और शौकीनों में मायूसी, लाखों के नुकसान की आशंका
पतंगबाजी पर पाबंदी से जयपुर के पतंग कारोबारियों में भारी नाराजगी है। कारोबारियों का कहना है कि यही समय उनका सबसे बड़ा सीजन होता है। महीनों पहले से लाखों पतंगें तैयार कर स्टॉक की जाती हैं। दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ती है और अच्छी कमाई होती है। लेकिन पाबंदी के चलते अब ग्राहक नहीं आएंगे। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीं पतंग उड़ाने के शौकीन भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनके लिए यह समय सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक पारिवारिक त्योहार होता है। रिश्तेदार और दोस्त इकट्ठा होकर इस परंपरा को निभाते हैं। हालांकि लोग सेना से जुड़ा मामला होने के कारण फैसले का सम्मान कर रहे हैं। लेकिन उनका कहना है कि यह खुशियों के बीच रंग में भंग जैसा है।