
स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि; रणनीतिक साझेदारी और विकास परियोजनाओं पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे, जहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया और पारंपरिक नृत्य से मेहमाननवाज़ी की गई। यात्रा के दौरान रक्षा और विकास सहयोग को लेकर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मालदीव पहुंचे। राजधानी माले के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने स्वयं पहुंचकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से आत्मीयता से मुलाकात की और पारंपरिक तरीके से गले लगकर अभिवादन किया।
स्वागत समारोह में स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे पीएम मोदी ने उत्साहपूर्वक देखा। इसके बाद उन्होंने भारतीय समुदाय से संवाद किया और भारतीय मूल के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी आधिकारिक यात्रा है और वह राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। 26 जुलाई को वे मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसी वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल भी पूरे हो रहे हैं, जिसे विशेष रूप से मनाया जाएगा।
राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यभार संभालने (नवंबर 2023) के बाद यह किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, रणनीतिक सहयोग और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं पर कई द्विपक्षीय समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान भारत के सहयोग से बने कुछ प्रमुख विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी कर सकते हैं। यह दौरा भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के तहत मालदीव के साथ साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।