
बारिश के दौरान ढहा क्लासरूम, 7वीं कक्षा के छात्र मलबे में दबे; पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम भजनलाल मौके पर पहुंचेंगे
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। सातवीं कक्षा के बच्चे जैसे ही पढ़ाई में जुटे थे, तभी बारिश के बीच एक क्लासरूम की छत गिर गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 29 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
झालावाड़, राजस्थान (ए)। जिले के अकलेरा उपखंड के पीपलोदी गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को बारिश के दौरान एक क्लासरूम की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें 6 मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि 29 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा दोपहर के समय हुआ, जब कक्षा 7 के 35 छात्र क्लास में पढ़ाई कर रहे थे।
ग्रामीणों और शिक्षकों की मदद से सभी बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल में लाए गए 35 घायलों में से 5 बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1.30 बजे मौके पर पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों और घायलों से मिलेंगे।
स्कूल में 7 क्लासरूम थे, जिनमें से दो में घटना के समय कुल 71 बच्चे मौजूद थे। हादसा उस कमरे में हुआ जिसमें 7वीं कक्षा की पढ़ाई चल रही थी। इस दौरान स्कूल के दोनों शिक्षक बाहर मौजूद थे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी, और भारी बारिश ने उसकी स्थिति और भी खराब कर दी थी। घटना ने सरकारी स्कूलों की इमारतों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।