
‘राजनीति में सबसे बड़ी समस्या नहीं हैं मोदी, लोगों ने उन्हें सिर चढ़ा रखा है’— OBC सम्मेलन में राहुल गांधी का बयान
नई दिल्ली (ए)। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ के मंच से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी की राजनीति सिर्फ दिखावे पर टिकी है और उनकी छवि को लोगों ने “बिना ठोस वजह” के सिर चढ़ा रखा है।
OBC समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आत्मस्वीकृति के अंदाज़ में कहा कि अतीत में उनसे एक बड़ी चूक हुई— उन्होंने समय रहते OBC समुदाय के मुद्दों को गंभीरता से नहीं उठाया। राहुल ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस शासित राज्यों में जातिगत जनगणना कराई जाएगी और वह इस संकल्प को अब अधूरा नहीं छोड़ेंगे।
- राहुल गांधी ने कहा – “मैं नरेंद्र मोदी से दो-तीन बार मिल चुका हूं। उनमें दम नहीं है, बस शो-बाजी है।”
- “राजनीति में सबसे बड़ी समस्या मोदी नहीं, बल्कि उन्हें सिर चढ़ा देना है।”
- “OBC समुदाय के हक की रक्षा करने में मैं पहले असफल रहा। अब गलती सुधारूंगा।”
- “जातिगत जनगणना के लिए कांग्रेस अब पीछे नहीं हटेगी।”
- “अगर मैंने किसी बात का मन बना लिया तो उसे अधूरा नहीं छोड़ता” – प्रियंका से पूछ लीजिए।