-
महामारी के दौरान हुई ओवर हायरिंग को संतुलित करने के लिए कदम
-
कर्मचारियों को ईमेल नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित किया जाएगा
-
रोबोट और ऑटोमेशन से ऑपरेशंस में 2027 तक 1 लाख करोड़ रुपए की बचत
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है। कंपनी में कुल 3.5 लाख कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं, ऐसे में यह करीब 10 प्रतिशत की कटौती है। प्रभावित विभागों में HR (पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी), डिवाइस एंड सर्विस और ऑपरेशन शामिल हैं। यह कदम ऑपरेशंस को और बेहतर बनाने और महामारी के पीक डिमांड के दौरान हुई ओवर हायरिंग को संतुलित करने के लिए उठाया गया है।
मुंबई (ए)। प्रभावित टीमों के मैनेजरों को सोमवार को ट्रेनिंग दी गई ताकि वे फायर किए जाने वाले कर्मचारियों को सूचित कर सकें। कर्मचारियों को मंगलवार सुबह से ईमेल नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।
CEO का दृष्टिकोण और गुमनाम कंप्लेंट लाइन
अमेजन के CEO एंडी जासी ने कहा कि एआई टूल्स और ऑटोमेशन के बढ़ते इस्तेमाल से नौकरियों की संख्या कम हो सकती है, खासकर रिपीटिंग और रूटीन वर्क वाले कार्यों में। इस साल की शुरुआत में उन्होंने गुमनाम कंप्लेंट लाइन बनाई थी, जिसमें 1,500 रिएक्शंस प्राप्त हुए।
ऑटोमेशन और रोबोटिक्स की योजना
अमेजन का लक्ष्य ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें। ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का प्लान है। रोबोट्स हर आइटम को चुनने, पैक करने और डिलीवर करने में 30 सेंट (लगभग 2.5 रुपए) तक की बचत करेंगे। 2025 से 2027 के बीच कुल 12.6 अरब डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपए) की बचत का अनुमान है।
श्रेवपोर्ट मॉडल और विस्तार योजना
पिछले साल अमेजन ने श्रेवपोर्ट में अपना सबसे एडवांस्ड ऑटोमेटेड वेयरहाउस लॉन्च किया। 1,000 रोबोट्स के संचालन से नॉन-ऑटोमेटेड सेटअप की तुलना में वर्कफोर्स 25% कम हो गई। इस मॉडल को 2027 तक करीब 40 फैसिलिटीज में लागू करने की योजना है, शुरुआत वर्जीनिया के नए वेयरहाउस से हो रही है।
कर्मचारियों और ऑपरेशंस पर असर
यह कटौती मुख्य रूप से कॉर्पोरेट कर्मचारियों को प्रभावित करेगी। कंपनी का उद्देश्य महामारी के दौरान हुई ओवर हायरिंग को संतुलित करना और लंबी अवधि में ऑपरेशंस को ऑटोमेटेड व अधिक कुशल बनाना है।