मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी, विदेशी निवेशकों की निकासी जारी
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 30 दिसंबर को घरेलू बाजार दबाव में नजर आया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में कारोबार करते दिखे। लगातार छठे सत्र में बाजार की कमजोरी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।
मुंबई (ए)। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटकर 84,500 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं एनएसई निफ्टी 50 अंक फिसलकर 25,880 के आसपास बना हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि निफ्टी के 50 में से 38 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं। बाजार पर बिकवाली का दबाव इतना रहा कि एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में चले गए। मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है, जब बाजार में कमजोरी बनी हुई है। इससे पहले 22 दिसंबर को सेंसेक्स 85,567 के स्तर पर था, जिसके बाद से लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। सोमवार को भी बाजार 345 अंक टूटकर 84,695 पर बंद हुआ था।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
वैश्विक बाजारों से भी स्पष्ट दिशा नहीं मिल सकी। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स सपाट रहकर 4,220 पर कारोबार करता दिखा, जबकि जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत गिरकर 50,430 पर आ गया।
हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,701 पर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.027 प्रतिशत फिसलकर 3,964 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली। 29 दिसंबर को डाउ जोंस 0.51 प्रतिशत गिरकर 48,462 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट में 0.50 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
एफआईआई की बिकवाली, डीआईआई का सहारा
निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 29 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,759.89 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,643.85 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी कर बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया। दिसंबर महीने में 29 तारीख तक एफआईआई कुल 26,908.22 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं। वहीं डीआईआई ने इस दौरान 66,700.46 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
नवंबर में भी यही रुझान देखने को मिला था, जब एफआईआई ने 17,500.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि डीआईआई ने 77,083.78 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी की थी।
पिछले सत्र में भी दबाव में रहा बाजार
सोमवार, 29 दिसंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,695 पर और निफ्टी 100 अंक टूटकर 25,942 पर बंद हुआ। उस दिन ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी, जबकि मीडिया सेक्टर में हल्की तेजी दर्ज की गई थी।